विशेष संवाददाता, जुलाई 18 -- यूपी के देवरिया में सड़क निर्माण में गड़बड़ी और मनमानी के तीन बड़े मामले सामने आए हैं। इसमें से एक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के नाम पर गलत एस्टीमेट बनाए जाने का भी है। दूसरा प्रकरण एडीबी की सड़क के लिए गलत तरीके से विभाग से धनावंटन का और तीसरा एक काम का पैसा किसी दूसरे पर खर्च किए जाने से संबंधित है। मामले में एक अधिशासी अभियंता, एक सहायक और एक अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। जबकि आधा दर्जन अभियंताओं के खिलाफ निलंबन या विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इसमें एक्सईएन, एई और जेई शामिल हैं। कार्यवाही की आंच तत्कालीन चीफ इंजीनियर और अधीक्षण अभियंता तक भी पहुंच सकती है। इनमें से एक मामला देवरिया के प्रांतीय खंड की एक सड़क से जुड़ा है। इस सड़क के निर्माण का जिम्मा पीडब्ल्यूडी का था। बा...