भरगामा, जुलाई 26 -- अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के एक गांव में आक्रोशित लोगों ने प्रेम-प्रसंग में शादीशुदा प्रेमी जोड़ी को खूंटा से बांधकर बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । खूंटे से बांधकर पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सत्यता प्रमाणित करने में जुट गई। दोनों प्रेमी जोड़ी शादी शुदा और दोनों के बच्चे भी है। दोनों अलग अलग पंचायत के रहने वाले हैं। भरगामा पुलिस के हाथ वायरल वीडियो मिलते हरकत में आ गई। भरगामा थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि वीडियो में घटना की सत्यता प्रमाणित होने के बाद शुक्रवार की रात ही जदिया और भरगामा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर खूंटे से बांधकर पिटाई करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सिमरबनी पंचायत के सुरेश शर्मा, अजय शर्मा, सतो शर्मा, नंदलाल शर्मा एवं ...