नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने तलाक शुदा तीन बच्चों की मां पर डोरे डालकर प्यार में फंसा लिया। महिला का रेप किया। महिला के गर्भवती होने पर मंदिर ले जाकर मांग भर दी और शादी रचा ली। पर वह कोर्ट मैरिज के नाम पर आनाकानी करने लगा। उसने मकान बनवाने के नाम पर महिला से 10 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। परेशान पीड़िता थाने पहुंची। महिला की तहरीर पर चिनहट पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मूलरूप से बिहार निवासी पीड़िता के मुताबिक पति से तलाक के बाद वह अपने तीन बच्चों के साथ चिनहट तें आकर रहने लगीं थी। नौकरी कर वह बच्चों का पालन पोषण कर रहीं थी। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सीतापुर सकरन निवासी दिनेश कुमार से हुई। आरोपी सकरन ने उन्हें अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर पीड़िता ने दिनेश ने मंदिर में ...