संवाददाता, जून 21 -- यूपी के अलीगढ़ में तीन बच्चों की मां का पति के बड़े भाई के बेटे पर दिल आ गया। हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव की 34 साल की ये महिला जिस भतीजे पर मोहित हुई, उम्र में वह उससे 12 साल छोटा है। लेकिन दिल के हाथों मजबूर दोनों ने रिश्ता देखा न उम्र का फासला। पिछले महीने महिला अपने पति से झगड़कर मायके चली गई। 22 दिन पहले दो बच्चों को लेकर वहीं से वह भतीजे के साथ फरार हो गई। अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र के गांव इटावली निवासी जयराम ने बताया कि 2013 में उसकी शादी अकराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से हुई थी। इन पर दो बेटी और एक बेटा हैं। करीब तीन साल पहले पत्नी के पति के बड़े भाई के बेटे से प्रेम संबंध हो गए। 23 मई को जयराम का साला उनकी पत्नी को बुलाकर ले गया। बताया जा रहा है कि पत्नी धनीपुर क्षेत्र में अपनी बहन के घर पर रही। वहा...