नई दिल्ली, जनवरी 24 -- Mercury Transit in Aquarius 2026: ज्योतिषशास्त्र में बुध को बुद्धि, सोच, बोलचाल, कम्युनिकेशन, पढ़ाई, लेखन और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है। बुध हमारी सोच और फैसलों को दिशा देने का काम करता है। 3 फरवरी को बुध मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। कुंभ राशि विचारों, नई सोच और बदलाव की प्रतीक मानी जाती है। ऐसे में यह गोचर कई लोगों के लिए सोच में नयापन और जिंदगी में पॉजिटिव टर्न लेकर आ सकता है। कुछ राशियों के लिए यह समय किसी गोल्डन टाइम से कम नहीं होगा। इन राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। आइए जानते हैं, बुध के कुंभ राशि में प्रवेश से किन राशियों को होगा लाभ-मेष राशि मेष राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर नए मौके लेकर आएगा। लंबे समय से रुके हुए काम अब धीरे-धीरे बनते नजर आएंगे। नौकरी और बिजनेस में नए लोगो...