नई दिल्ली, फरवरी 2 -- Skanda Shashthi 2025, 3 फरवरी को स्कन्द षष्ठी: माघ महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन स्कंद षष्ठी का व्रत रखा जाता है। भगवान स्कंद को सुब्रमण्यम, कार्तिकेयन, व मुरुगन आदि नामों से भी जाना जाता है। माघ षष्ठी तिथि का दिन भगवान कार्तिकेय को समर्पित होता है। इस कारण से इस दिन को कुमार षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघी स्कंद षष्ठी के दिन व्रत रखने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं व जीवन में खुशियां आती हैं। आइए जानते हैं माघ की स्कंद षष्ठी व्रत की पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त, व महत्व- यह भी पढ़ें- रथ सप्तमी इस दिन, जानें डेट, पूजा की विधि व मुहूर्त यह भी पढ़ें- कब है जया एकादशी? जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं माघ स्कंद षष्ठी 2025 का पूजन मुहूर्त- दृक पंचांग के अनुसार, माघ ...