वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 16 -- खुद को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों को जाल में फंसा करोड़ों की ठगी करने का आरोपी ललित किशोर उर्फ गौरव कुमार सिंह के शैक्षणिक दस्तावेजों में भी फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। पुलिस ने उसके शैक्षणिक दस्तावेजों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। हाईस्कूल से लेकर स्नातक (बीएससी) तक के सभी अंकपत्र और प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। पीएचडी के दावे की भी जांच हो रही है। फर्जी आईएएस ललित किशोर की सच्चाई सामने आने के बाद से ही रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिनों खुलासा हुआ था कि ललित किशोर की चार गर्लफ्रेंड हैं जिनमें से तीन प्रेग्नेंट हैं। ललित किशोर की पूरी कहानी किसी को भी हैरान कर सकती है। पुलिस के अनुसार, ललित किशोर की वास्तविक जन्मतिथि में हेरफेर की आशंका है। उसकी वास्तविक जन्मतिथि वर्ष 1992 बताई जा रही है,...