पिथौरागढ़, नवम्बर 7 -- 3 पैरा स्पेशल फोर्स के सेवानिवृत्त जवानों ने शेलाटांग विजय दिवस धूमधाम से मनाया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक व 3 पैरा स्पेशल फोर्स के कर्नल राहुल मिल्गे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बडाबे निवासी पैराटूपर पूर्णानंद जोशी के भतीजे गिरीश जोशी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। बताया कि 7 नवंबर 1947 को जम्मू कश्मीर में एक भयंकर युद्ध हुआ,जिसमें 3 पैरा स्पेशल फोर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बटालियन ने दुश्मन के ठिकाने पर दोतरफा हमला किया,जिसमें कबायली सेना को काफी नुकसान हुआ। कबायली सेना के 472 सैनिक मारे गए और 300 सैनिक घायल हुए। इस हार से कश्मीर घाटी को कबायली सेना से मुक्त करा दिया गया। इस दौरान ले.कर्नल रिटायर त्रिलोक सिंह सौन,कैप्टन रिटायर दयाल सिंह,रिटायर देवी चंद,सु...