सुमित शर्मा, नवम्बर 29 -- Anti-Corruption Action : भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस के बावजूद बीते सालों में लगातार सरकारी विभागों में रिश्वत लेने के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब अलीगढ़ मंडल के ऐसे सात सरकारी कर्मचारी एंटी करप्शन थाना (भ्रष्टाचार निवारण इकाई) पुलिस की रडार पर हैं, जिनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है। इनमें तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। एक के खिलाफ जांच पूरी भी हो चुकी हैं, जिसमें मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। 21 नवंबर 2022 को छेरत पुलिस लाइन में एंटी करप्शन थाना बनाया गया था। यहां अलीगढ़ मंडल के चारों जिलों में भ्रष्टाचार, रिश्वत मांगने संबंधी शिकायतों पर सुनवाई होती है। एंटी करप्शन की ओर से अब तक 19 कुल सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद टीम की ओर से संपत्ति की जांच के लिए...