नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Bonus Share: Sayaji Industries Ltd ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा किया है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 261.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।3 पर मिलेंगे 1 शेयर फ्री एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 3 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी ने अभी तो इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन 14 अक्टूबर 2025 से पहले इस योग्य निवेशकों को क्रेडिट कर दिया जाएगा। बता दें, कंपनी पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेशे...