देहरादून, नवम्बर 2 -- देहरादून में सोमवार 3 नवंबर को 20 स्कूल बंद रहेंगे। सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। दरअसल, महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन और भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने ऐसी तैयारी की है। राष्ट्रपति का शहर में कई स्थलों पर भ्रमण और प्रवास प्रस्तावित है, जिसके चलते पूरे शहर में कुछ मार्गों पर वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा। सरकार के आदेश के अनुसार, राष्ट्रपति के भ्रमण मार्ग को "जीरो जोन" घोषित किया जाएगा ताकि सुरक्षा और भी कड़ी रहे। इस दौरान रास्तों पर आम वाहन या स्कूल बसों की आवाजाही सीमित रहेगी। प्रशासन ने बताया कि इससे ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है और कुछ क्षेत्रों में असुविधा की संभावना है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में रेल परियोजना पर खुशखबरी, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडे...