नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- भारतीय बाजार में होंडा कार्स 3 मॉडल बेच रही है। इसमें 2 सेडान और एक SUV शामिल है। हालांकि, कंपनी की सेल को बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है। वैसे, GST 2.0 के बाद कंपनी को सितंबर में इस साल की सबसे बड़ी मंथली सेल मिली है। कंपनी ने पिछले महीने 5,305 गाड़ियां बेचीं। कंपनी क लिए होंडा अमेज और एलिवेट ही थोड़ा-बहुत बेहतर कर रही है। ऐसे में अब कंपनी अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, कंपनी भारत में 3 नई SUVs लाने वाली है। जो अलग-अलग सेगमेंट में दूसरी कंपनियों के मॉडल को चुनौती देंगी। 1. Honda Elevate Hybridहोंडा एलिवेट वर्तमान में होंडा के भारतीय लाइनअप में एकमात्र SUV है। अब कंपनी एलिवेट का एक नया वर्जन एलिवेट हाइब्रिड बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इसका टेस्ट मॉडल ब...