बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- 3 देशों के नाम है एक मैच में सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड भारत, पाकिस्तान और मलेशिया ने दी थी प्रतिद्वंद्वियों को 20-0 से मात 2007 एशिया कप में हुए थे सबसे अधिक मैच और गोल बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि/अमित कुमार। एशिया कप मेंस हॉकी के इतिहास की बात करें तो एक मैच में सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड तीन टीमों के नाम है। भारत, पाकिस्तान और मलेशिया ने अलग-अलग एशिया कप में यह कारनामा कर दिखाया था। तीनों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को 20-0 के समान अंतर से मात दी थी। इसी तरह, अलग-अलग संस्करणों में गोल करने के औसत में भी काफी अंतर है। वर्ष 2007 के एशिया कप में सबसे अधिक 35 मैच खेले गये थे। इन 35 मैचों में 8.06 गोल प्रति मैच की औसत से कुल 282 गोल दागे गये थे। वहीं, वर्ष 1989 के एशिया कप में मात्र 4.07 गोल प्रति मैच के औसत ...