कटिहार, दिसम्बर 2 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर कटिहार जिला प्रशासन और समग्र शिक्षा, कटिहार की ओर से बुधवार को प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय, में एक भव्य जिला स्तरीय खेल-कूद सह सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 10 बजे होगी। इस आयोजन का उद्देश्य 06 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को सम्मान देना और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करना है। 9 प्रतियोगिताओं में 143 दिव्यांग बच्चों का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी के अनुसार इस वर्ष कुल 143 दिव्यांग बच्चों को 9 विधाओं के लिए चिन्हित किया गया है। इनमें सभी प्रकार की दिव्यांगता श्रेणियों से बच्चे शामिल हैं। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, गोला फेंक, ...