बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के कोतरा गांव में 16 अगस्त से तीन दिवसीय श्रीकृष्णा जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को कोतरा में नवयुवक दल श्रीकृष्णा पूजा समिति के सदस्यों व जहांगीरपुर के लोगों ने बैठक कर आगे की रणनीति बनायी। सदस्य आशीष रंजन ने बताया कि कोतरा में पांच साल से भगवान श्री कृष्णा की मूर्ति स्थापित की जा रही है। यहां 18 अगस्त को मटका फोड़ कार्यक्रम होगा। मेला भी लगेगा। बैठक में बिजेंद्र यादव, श्रवण राम, योगेंद्र धुनुक, मकेश्वर पासवान, सुरेंद्र यादव, कमलेश यादव, शैलेश पासवान, मंटू चौधरी व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...