देवघर, अगस्त 19 -- पालोजोरी प्रतिनिधि खेलो झारखंड 2025-26 के तहत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 21 अगस्त गुरुवार से लेकर 23 अगस्त शनिवार तक खेला जाएगा। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पालोजोरी के अनारकली प्लस टू स्कूल के मैदान में होगा। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निर्देश के आलोक में हो रहा है। प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाकर उन्हें बड़े फलक पर उजागर करना है।तीन दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता के सभी तीन दिवसों में अंडर 14, अंडर17 व अंडर 19 बालक व बालिकाओं के बीच 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 600 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर 3000 मीतर दौड़ के अलावा 80 मीटर हर्डल, 100 मी हर्डल, 110 मी हर्डल, 400 मी हर्डल के साथ दौड़, वॉक, गोला फेंक,चक्का ...