नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- Bihar Election: बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। राघोपुर से राजद उम्मीदवार और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने अब चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं। उनका दावा है कि हर वर्ग, हर समुदाय और हर जाति के लोग बदलाव के मूड में हैं और खुलकर महागठबंधन के पक्ष में वोट कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि मतदान का जेंडर-वाइज डेटा आखिर क्यों रोका जा रहा है?हर जाति और वर्ग हमारे साथ; तेजस्वी का दावा तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता का रुझान पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में रहा। उन्होंने कहा, "हर जाति और वर्ग के लोग महागठबंधन के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है।" उनके मुताबिक, गरीबों, कि...