नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- SME stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने क्वालिटेक लैब्स के शेयर (Qualitek Labs Ltd) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। क्वालिटेक लैब्स के शेयर में आज 10% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 322 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। लेटेस्ट शेयरधारिता पैटर्न से पता चला कि दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदी है। क्वालिटेक लैब्स के शेयर लगातार तीन सेशन से अपर सर्किट को छू रहे हैं।क्या है डिटेल BSE के आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च 2025 तक आशीष कचोलिया के पास क्वालिटेक लैब्स के 5,06,400 इक्विटी शेयर हैं। यह कंपनी में 5.07% हिस्सेदारी है। मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के अनुसार क्वालिटेक लैब्स के नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न में व्यक्तिगत शेयरधारक के रूप में आशीष कचोलिया का नाम शामिल था। सितं...