नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- Rekha Jhunjhunwala Portfolio stock: केनरा बैंक के शेयर आज बुधवार को 2% से अधिक चढ़ गए और 94.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, चौथी तिमाही में रेखा झुनझुनवाला ने अपने इस पोर्टफोलियो स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई है। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में केनरा बैंक को शामिल किया और पीएसयू बैंक में 1.46% हिस्सेदारी हासिल की। यानी अब रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 132443000 शेयर हैं। बता दें कि रेखा झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में इस शेयर को बेचा था, लेकिन हाल ही की तिमाही में इसे वापस खरीदने का फैसला किया। 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी में उनका स्वामित्व 1.42% दर्ज किया गया था।रेपो रेट में कटौती का...