पटना, अक्टूबर 8 -- पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक संदिग्ध महिला को सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने पकड़ा। बताया जा रहा है कि यह महिला बीते तीन दिनों से एयरपोर्ट परिसर के अलग-अलग हिस्सों में घूमती हुई देखी जा रही थी। उसकी गतिविधियां असामान्य लगने पर सुरक्षा बलों ने निगरानी बढ़ाई और आज उसे रोक लिया गया। तलाशी के दौरान महिला के पास से तीन मोबाइल फोन, माचिस की डिब्बी, पूजा से जुड़ी चीजें और एक छोटी गुड़िया बरामद हुई। इन चीज़ों को देखकर सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत एयरपोर्ट थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ थाने ले गई। शुरुआती पूछताछ में महिला ने अपना नाम श्रुति शर्मा बताया और कहा कि वो गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के झुनझुन मोहल्ले की निवासी है। हालांकि, पु...