नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Shyam Dhani Industries IPO: श्याम धानी इंडस्ट्रीज आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई है। तीन दिन के ओपनिंग के दौरान 988 गुना यह आईपीओ सब्सक्राइब किया गया। इसके पीछे की वजह ग्रे मार्केट है। आज का जीएमपी निवेशकों का पैसा लिस्टिंग के वक्त दोगुना करने का संकेत दे रहा है। बता दें, आज कंपनी आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर अलॉट करेगी। आप भी सीधा और सरल तरीके से अपना अलॉटमेंट देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- दहाड़ रहे हैं यह तीन डिफेंस स्टॉक, कमजोर माहौल में भी जमकर हो रही खरीदारीकैसे चेक करें श्याम धानी इंडस्ट्रीज आईपीओ का अलॉटमेंट 1-सबसे पहले ओपन करें - https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids 2- उसके बाद Equity and SME IPO BID Details पर जाएं। 3- यहां SHYAMDHANI को सिलेक्ट करें। 4- अपना PA...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.