नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- Multibagger Stock: तीन कारोबारी दिन में निवेशकों को 50 प्रतिशत का रिटर्न देने वाला स्टॉक KIOCL Ltd के शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत की गिरावट के बाद 562.50 रुपये के लेवल पर आ गया था। इससे पहले दिन में कंपनी के शेयर 630 रुपये पर ओपन हुए थे। बीते हफ्ते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत की तेजी आई। सोमवार को भी यह स्टॉक बढ़त बनाने में सफल रहा। इससे पहले गुरुवार की छुट्टी से पहले बुधवार को भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। बता दें, मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 34186 करोड़ रुपये था। यह भी पढ़ें- 5% चढ़ा यह ग्रीन स्टॉक, 6 महीने में किया पैसा डबल, अब दांव लगाना रहेगा सही?शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन ओवर आल कैसा? 1 महीने में KIOCL Ltd के...