नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर बुधवार को 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1469 रुपये पर पहुंच गए हैं। पारस डिफेंस के शेयरों में 3 दिन में 35 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 17 पर्सेंट और सोमवार को 9.5 पर्सेंट उछले थे। डिफेंस कंपनी बुधवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली है। कंपनी अपने शेयरों के बंटवारे की भी घोषणा करेगी। पहली बार शेयर बांटने जा रही है कंपनीपारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का बोर्ड बुधवार की मीटिंग में शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) को मंजूरी दे सकता है। कंपनी का बोर्ड अगर स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी देता है तो पारस डिफेंस पहली बार अपने शेयरों का बंटवारा करेगी। पारस डिफेंस के शेयर पिछले एक साल में 100 पर्स...