नई दिल्ली, जून 6 -- Defence Stocks: लगातार तीसरे कारोबारी दिन को सरकारी डिफेंस कंपनी कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। बीएसई में शुक्रवार को यह स्टॉक 8.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 2547.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। महज 3 कारोबारी दिन में ही इस डिफेंस कंपनी ने शेयर बाजार में 32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अब निवेशकों के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि यहां से आगे की राह क्या है? आइए समझते हैं ... यह भी पढ़ें- IREDA के फैसले से नाखुश दिखे निवेशक, 2% टूटा शेयरक्या कहते हैं एक्सपर्ट्स बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस WealthMills Securities के डायरेक्टर कहते हैं, "डिफेंस स्टॉक जैसे कोचिन शिपयार्ड में हाल ही में तेजी देखने को मिली है। लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक मजबूत दिखाई दे रहा है। निवेशक गि...