नई दिल्ली। एएनआई, जून 3 -- दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 3 दिन में तीन एनकाउंटर कर 5 बदमाशों को धर दबोचा। इनमें से 4 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने सोमवार देर रात और मंगलवार तड़के दो अलग-अलग एनकाउंटर में गंभीर अपराधों में शामिल दो वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एक अधिकारी ने बताया कि पहला एनकाउंटर सोमवार देर रात जैतपुर में हुआ। वहीं, दूसरा एनकाउंटर मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे कालिंदी कुंज इलाके में हुआ। अधिकारी ने बताया कि जैतपुर के एनकाउंटर में पुलिस ने 27 मई को दिल्ली पुलिस के...