नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैरेज वेंचर्स के शेयर सोमवार को 7% तक चढ़कर 172 रुपये के डे हाई पर पहुंच गए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब यह स्टॉक उड़ान पर है। आज की इस तेजी के साथ, शेयर इन 3 दिनों में 20% से अधिक उछला है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पिछले शुक्रवार को इस शेयर पर कवरेज शुरू करते हुए 'खरीद' की रेटिंग दी। जेफरीज ने कहा कि सक्रिय ग्राहकों के हिसाब से भारत के सबसे बड़े रिटेल ब्रोकर ग्रो ने रॉबिनहुड जैसी रणनीति अपनाई है, जो नए उत्पादों के विस्तार और मार्जिन में सुधार के कारण अगले तीन वर्षों में कमाई में 35% की सालाना चक्रवृद्धि वृद्धि (CAGR) का कारण बन सकती है।टार्गेट प्राइस 180 रुपये ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य मूल्य 180 रुपये रखा है, जो पिछले बीएसई बंद भाव 161 रुपये से 12% अधिक है। जेफरीज ने बत...