नई दिल्ली, मई 22 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। तीन दिन के इस अभियान में कुल 11361 वाहनों के चालान काटे गए और 302 गाड़ियों को जब्त किया गया। यह अभियान नई दिल्ली क्षेत्र में चलाया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 19 से 21 मई तक नई दिल्ली क्षेत्र में तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इस अभियान में अर्जुन पथ, पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम रोड, महिपालपुर मार्केट, सरोजिनी नगर मार्केट और साउथ कैंपस रिंग रोड सहित प्रमुख ट्रैफिक गलियारों में कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि नेल्सन मंडेला रोड, आरके पुरम, खान मार्केट, बाराखंभा रोड, जनपथ मार्ग और कई अन्य ऐसे इलाकों में भी कार्रवाई की गई, जहां पीक आवर्स के दौरान वाहनों की आवाजाही अधिक होती है। इस दौरान कु...