नई दिल्ली, मार्च 5 -- Gold Silver Price Today 5 March: शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी के भाव में आज भी तेजी है। 24 कैरेट सोना मंगलवार के बंद भाव 86432 रुपये के मुकाबले आज यानी बुधवार 5 मार्च को 114 रुपये महंगा होकर 86546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी के रेट 492 रुपये उछलकर 95785 रुपये प्रति किलो पर खुले। आज की तेजी को लेकर महज तीन दिन में ही सोने का भाव 1490 रुपये उछल चुका है। जबकि, चांदी 2305 रुपये महंगी हो चुकी है। बता दें एक और दो मार्च को शनिवार-रविवार होने के कारण आईबीजेए रेट जारी नहीं करता है। केवल 3, 4 और 5 मार्च के कारोबार में सोने के भाव 85056 रुपये से 86546 पर पहुंच गए। जबकि, सर्राफा बाजारों में चांदी की औसत कीमत 28 फरवरी के 93480 से आज दोपहर सवा 12 बजे तक 95785 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। सर्राफा बाजार के रेट इ...