नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Mercury Transit Horoscope Budh: बुध ग्रह सभी 9 ग्रहों में ग्रहों के राजकुमार के रूप में जाने जाते हैं। बुध का गोचर समय-समय पर होता रहता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस समय बुध तुला राशि में गोचर कर रहे हैं। बुध वक्री चाल चल रहे हैं। कुछ दिनों के बाद बुध सीधी चाल में गोचर करना शुरू करेंगे। 29 नवंबर के दिन रात के समय 11 बजकर 07 मिनट पर बुध मार्गी चाल में गोचर करना शुरू करने वाले हैं। बुध के वक्री से मार्गी होने पर कुछ राशियों को पॉजिटिव तो कुछ राशि के जातकों को नेगेटिव प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। इसके बाद 2026 में बुध फरवरी के महीने में वक्री हो जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं ग्रहों के राजकुमार बुध की मार्गी चाल से किन राशियों को फायदा हो सकता है-3 दिन बाद से बदलेंगे इन राशियों के दिन, बुध की सीधी चाल देगी लाभ ही लाभमिथु...