घाटशिला, अगस्त 3 -- गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के गालूडीह रेलवे क्वार्टर में अपने ही घर के शौचालय में रविवार को प्रबीर दास का शव मिला। परिवार के अनुसार वह विगत 3 दिनों से लापता था। इधर घटना की सूचना पर गालूडीह थाना के एएसआई जितेन्द्र कुमार दल बल के साथ पहुंचे उन्होंने देखा कि शौचालय अंदर से बंद था और बदबु आ रहीं थीं।पुलिस के द्बारा शौचालय का दरवाजा तोड़ कर मृत पड़ा प्रबीर दास का शव बाहर निकाला उसके गले में पाइप था जो दीवर से दोनों छोर से बंधा था। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह आत्महत्या किया है।जानकारी के अनुसार प्रबीर दास रेलवे में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं वह विगत 30 वर्षों से परिवार के साथ गालूडीह रेलवे क्वार्टर में रह रहा था। 4 साल बाद रिटायरमेंट था। प्रबीर दास का अपना अगल- बगल 2 क्वार्टर है । दुसरे क्वार्टर के सबसे पीछे शौचालय ह...