नई दिल्ली, जुलाई 11 -- टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आ रही है। पता चला है कि बेटी को गोली मारने से पहले दीपक यादव तीन दिन तक गुस्से में उबलता रहा। इस दौरान उसने सुसाइड करने की भी सोची। लेकिन, अंत में उसने बेटी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी से पता चला है कि उसके पिता दीपक यादव को कई लोगों ने 'गिरा हुआ बाप' कहकर ताना मारा था। बताया जा रहा है कि 49 साल का दीपक यादव अपनी पत्नी और बेटी राधिका पर भी शक करता था। वह अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता था। अधिकारियों ने शुक्रवार को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दीपक ने अपनी बेटी राधिका का पूरे करियर में साथ दिया। जब कंधे की चोट के कारण राधिका का करि...