नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Borosil Renewables share Price: बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में आज यानी मंगलवार 18 फरवरी को तेजी देखने को मिल रही है। शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद इसमें 5 फीसद का अपर सर्किट लगा है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के कमजोर तीमाही नतीजों के चलते निवेशक इससे दूर हो रहे थे। भारी बिकवाली के चलते शेयर ने लगातार तीन दिनों तक गिरावट दर्ज की। इस तेजी के बावजूद इस साल अबतक बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने करीब 10 पर्सेंट का नुकसान कराया है। जबकि, पिछले एक महीने में इसने 11 पर्सेंट से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 644 रुपये और लो 403.10 रुपये है। बीएसई पर आज बोरोसिल रिन्यूएबल्स 494 रुपये पर खुला। एक समय दिन के निचले स्तर 476.65 रुपये तक आने के बाद शेयर उछला और 501.95 रुपये पर पहुंच गया।कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे ...