सीवान, अगस्त 2 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों के सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिंग में प्रखंड स्तर के अधिकारी शामिल रहे। मीटिंग के दौरान प्रखंड हुसैनगंज में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को प्रारूप निर्वाचन की प्रति उपलब्ध कराई गई। साथ ही अधिकारियों द्वारा उन्हें निर्देश दिया गया कि ऐसे निर्वाचकों जिनके द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दस्तावेज नहीं उपलब्ध करवाया गया है उनसे दस्तावेज इकट्ठे किए जाएं। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर 3 दिनों के अंदर में उनके दस्तावेज कलेक्ट करने के संबंध में कहा गया। साथ ही सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को दावा /आपत्ति के सम्बन्ध में जानकारी भी दी गई जिससे वो निर्वाचकों को सूचित कर सकें और और मतदाताओं को...