मुंगेर, अप्रैल 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में एन्क्वास के गुणवत्ता की जांच के लिए 2 सदस्यीय स्टेट एन्क्वास असेसमेन्ट टीम 24 अप्रैल को मुंगेर पहुंचेगी। टीम में शामिल डा.पवन सिंह जसट्रोलिया और डा.रजत आर्यन 24 से 26 अप्रैल तक सदर अस्पताल के सभी 7 वार्ड में मरीजों को एन्क्वास के तहत मिल रही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच करेंगे। इसके अलावा सभी सात वार्ड के डाक्यूमेन्टेशन की भी जांच करेगी। टीम मरीजों तथा स्वास्थ्य कर्मियों से भी पूछताछ करेगी। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक द्वारा सिविल सर्जन को पत्र नर्गित किया गया है। बता दें कि सदर अस्पताल प्रबंधन ने सात विभाग के एन्क्वास सर्टिफिकेशन के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को आवेदन दिया गया था। आवेदन के आलोक में 02 सदस्यीय स्टेट एन्क्वास असेसमेन्ट टीम मुंग...