नई दिल्ली, फरवरी 7 -- कानपुर में ड्यूटी में लापरवाही, भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता करने वाले पुलिस कर्मियों को लेकर विभाग सख्त है। ऐसे पुलिस कर्मियों की छंटाई कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस आयुक्त ने तीन दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को जबरन सेवानिवृत्त कर पुलिस विभाग से बाहर कर दिया। यह पुलिस कर्मी 10 वर्षों की नौकरी के दौरान 18 से 30 बार तक विभाग से दंडित हो चुके हैं। जांच के लिए बनी समिति के सामने सफाई रखने पहुंचे लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने यह कार्रवाई की है। पुलिस विभाग में तैनात दरोगा अनिल कुमार श्रीवास्तव (लेखा), दरोगा संजय सक्सेना, दरोगा अरविंद बहादुर सिंह व हेड कांस्टेबल शिव मंगल सिंह को गुरुवार को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया। अपर पुलिस आयुक्त...