सीतामढ़ी, अप्रैल 22 -- सीतामढ़ी। डीएम रिची पाण्डेय के नर्दिेश के अनुपालन में विवाह जैसी कुरीतियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए सीतामढ़ी जिला में बाल विवाह के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आ रही है। रविवार को एक 16 वर्ष की नाबालिग लड़की का बाल विवाह रुकवाए गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जानकी मंदिर में बाल-विवाह सम्पन्न करवाए जाने की पूरी तैयारी थी। रुन्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से दूल्हे राजा सेहरा बांधे शादी के लिए पहुंचे थे। दुल्हन को भी तैयार करवाया गया था। लेकिन सीतामढ़ी पुलिस की जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई की पहल पर आठ घंटे तक पुनौरा थाना, महिला थाना एवं नगर थाना की पुलिस की तैनाती एवं सक्रियता ने बाल विवाह करवाने वालों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और लड़की को बाल विवाह से बचा लिया।बाल विवाह रूकवाने के लिए पु...