हापुड़, अगस्त 19 -- 15 अगस्त से अब तक अगर आपने अपना फास्टैग अपडेट करते हुए मोबाइल पर सालाना रिचार्ज कर लिया है तो आप एक साल तक 200 बार टोल पार करने पर केवल 15 रुपये का ही टैक्स देंगे। जनपद के तीन टोल पर 15 अगस्त से अब तक 15 हजार से अधिक वाहन सालाना रिचार्ज वाले आवागमन कर चुके हैं। तीनों टोल पर 3 हजार के रिचार्ज के लिए 600 से अधिक वाहन स्वामी आकर पूछताछ कर चुके हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक नई सुविधा शुरू कर दी। फास्टैग का सालाना पास चालू हो चुका है। यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी। इस पास से टोल प्लाजा पर भीड़ कम होगी। ब्रजघाट स्थित टोल के फास्टैग अपडेट कर दिए गए हैं। हालांकि छिजारसी टोल पर भी फास्टैग से सालाना रिचार्ज फास्टैग अपडेट हो चुका है। 12 हजार से अधिक सालाना रिचार्ज:: टोल प्लाजा के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली...