मेरठ, अगस्त 25 -- मवाना मवाना मीटर लैब में 13 टेम्पर्ड मीटरों की ओके रिपोर्ट बनाकर बिजली विभाग को दस लाख रुपये से अधिक की चपत लगाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व पावर कारपोरेशन चेयरमैन से की गई। अफसरों के आदेश पर एक्सईएन (मीटर) ने जांच शुरू कर दी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बिजली विभाग के पूर्व के अभियंताओं ने टेम्पर्ड मीटरों को जांच के बाद रिकार्ड में ओके दिखा दिया। शिकायत में कहा गया है कि मवाना नगर में मीटर लैब में बड़े पैमाने पर टेंपर्ड मीटर का मामला सुर्खियों में है। शिकायत में मीटर कंपनी का नाम, मीटर नंबर, उपभोक्ता का नाम, उपभोक्ता की आईडी और विभाग की बुक संख्या व सीलिंग नम्बर अंकित किए गए हैं। शिकायत में बिजली विभाग को आपूर्ति किए गए मीटर वाली कई नामचीन कंपनियों के नाम हैं। आरोप है कई उपभोक्ता ...