चक्रधरपुर, मई 8 -- चक्रधरपुर। ग्रीष्मावकाश व ट्रेनों में पर्यटकों की बढ़ते भीड़ को देखते हुए रेलवे में चल रहे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन की अवधि 3 जुलाई तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे से होकर चलने वाली पांच ट्रेनों का परिचालन की अवधि बढ़ने से यात्रियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने परिवार के साथ देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में सैर सपाटे के लिए जाने में सहुलियत होगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 02863 संतरागाछी यशवंतपुर स्पेशल 26 जून तक चलेगी। ट्रेन नंबर 028ृ64 यशवंतपुर संतरागाछी स्पेशल 28 जून, ट्रेन नंबर 02641 संतरागाछी एमजीआर चेन्नेई सेंट्रल स्पेशल 2 जुलाई , ट्रेन नंबर 08611 संतरागाछी अजमेर स्पेशल 30 जून और ट्रेन नंबर 08612 अजमेर संतरागाछी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 जुलाई तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...