नई दिल्ली, जुलाई 4 -- राजस्थान में मानसून एक्टिव हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार, 4 जुलाई को जयपुर, दौसा और टोंक में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट लागू रहेगा। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई इलाकों में हादसों की भी खबर है। जालोर में सबसे ज्यादा बारिश, सड़कें बनीं दरिया राज्य में सबसे ज्यादा बारिश जालोर जिले में हुई, जहां 136 मिमी (5.3 इंच) पानी रिकॉर्ड किया गया। शहर की सड़कों पर तेज बहाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ। भीनमाल के पास रोपसी नदी की रपट पर एक कार बह गई, हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार सवार को सुरक्षित निकाल लिया गया। भीलवाड़ा में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, भाजपा नेता से झड़प भीलवाड़ा में बुधवार को हु...