देवघर, फरवरी 18 -- देवघर। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में निकलने वाले शिव बारात को लेकर नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा नगर निगम की टीम के साथ शिव बारात रूट लाइन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त सह प्रशासक व नगर निगम की टीम द्वारा केकेएन स्टेडियम देवघर से लेकर बाबा वैद्यनाथ मंदिर के पूरब दरवाजा तक संपूर्ण शिव बारात रुट लाइन का निरीक्षण किया गया। मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात गुजरने वाले सभी पथों पर जितने भी जर्जर मकान हैं, उन सभी जर्जर मकान मालिकों को नोटिस निर्गत करने का आदेश सहायक नगर आयुक्त को दिया गया है। इसके साथ ही शिव बारात रुट लाइन में पड़ने वाले सभी छोटे व बड़े नालों को कंक्रीट से बने स्लैब से ढंकने का निर्देश संबंधित सहायक अभियंता एवं कनीय अभि...