फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पतित पावनी भागीरथी के तट पांचालघाट पर 3 जनवरी से 3 फरवरी तक माघ महीने में मेला श्री रामनगरिया लगेगा। मेले की भव्यता को सुनिश्चित करने के लिए समितियां बना दी गयी हैँ। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बैठक करते हुए तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी बैठक में डीएम ने कहा कि मेला रामनगरिया की व्यवस्था के लिए सांस्कृतिक समिति, निविदा आमंत्रण समिति, दुकान भू आवंटन, आय व्यय, अस्थायी शौचालय समिति, चिकित्सा व्यवस्था, सफाई, यातायात परिवहन, विकास प्रदर्शनी, खाद्य सामग्री, पूर्ति समिति आदि का गठन किया गया है। पानी की व्यवस्था पहले की तरह रहेगी। विशेष पर्वो पर नगर पालिका के वाटर टैंकर लगाये जायेंगे। मेला क्षेत्र में लगायी जाने वाली बिजली केबिल इंसुलेटेड होना चाहिए। मेले में पैं...