रुद्रपुर, जनवरी 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस 3 जनवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी। इसकी जानकारी यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने सिटी क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण में प्रदेश के मुखिया आरोपियों को बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में कांग्रेस पहले दिन से ही कह रही है कि वीआईपी का नाम उजागर किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने वीआईपी का नाम उजागर करने की जगह इस प्रकरण में लीपापोती करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक महिला ने वीआईपी का नाम उजागर कर दिया। इसके बाद भी धामी सरकार वीआईपी नेता को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच कराने से अब कौन रोक रहा है। उन्...