नई दिल्ली, जून 3 -- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी के दौरान 17वें ओवर में काइली जैमिसन की लाइन-लेंथ बिगाड़कर रख दी। उस ओवर में गेंदबाज ने 3 वाइड गेंदें फेंकी, 3 छक्के खाए। 23 रन दिए और उस ओवर में एक विकेट भी हासिल किया। तब फील्डिंग कर रही पंजाब किंग्स को क्या पता था कि यह ओवर इतना महंगा पड़ेगा कि उससे पहली बार आईपीएल जीतकर इतिहास रचने का मौका छीन लेगा। ध्यान रहे, टीम सिर्फ 6 रन से फाइनल हारी। 18 साल से एक अदद आईपीएल टाइटल की भूखी दो जबरदस्त टीमों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला काफी दमदार रहा। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर...