वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 19 -- अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास के लौटने के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन परिवार परामर्श केंद्र में करीब तीन घंटा काउंसिलिंग चली। महिला पुलिस और काउंसलरों ने बच्चों की खातिर महिला को पति संग लौटने के लिए समझाया, मगर वह नहीं मानी। पति से अकेले में बात करने की कहने पर जवाब दिया कि मुझे न तो अकेले में बात करनी है और न कोई तारीख चाहिए। मेरा अंतिम फैसला है कि मैं दामाद के साथ ही रहूंगी। आखिर में उसे देर शाम दामाद के सुपुर्द कर दिया गया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सास और पति को बुलाया गया। इस दौरान पति ने कहा कि वह सम्मान के साथ उसे रखने को तैयार है। अगर वह गांव में नहीं रहना चाहती तो शहर में किराये पर मकान लेकर रह लेंगे। लेकिन, महिला ने स्पष्ट कह दिया कि उसे पति के साथ ...