हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 18 -- पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए सरकार ने एक कदम और बढ़ाया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद अब भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाएगा। अधिसूचना के अनुसार पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए छह जिलों के 29 प्रखंडों में 250 से अधिक गांवों में भूमि अधिग्रहित की जाएगी। सरकार की कोशिश है कि छह महीने के भीतर इसका टेंडर कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होना इस महत्वपूर्ण परियोजना को धरातल पर उतारने की दिशा में बड़ा कदम है। निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकेगा। सरकार पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस...