बिहारशरीफ, अप्रैल 14 -- 3 खिलाड़ियों ने गोल्ड समेत 5 पदक किया अपने नाम राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2025 में खिलाड़ियों का रहा जलवा गोल्ड मेडलिस्ट मुस्कान राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में करेंगी शिरकत फोटो : कराटा : राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2025 के विजेता खिलाड़ी पदक के साथ। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पटना में 12 और 13 अप्रैल को स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2025 करायी गयी। इसमें नालंदा जिला के तीन खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, एक सिल्वर समेत पांच पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में नालंदा जिला के तरफ से डैफोडिल पब्लिक स्कूल मंगलास्थान के तीन खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। जूनियर 42 केजी भार वर्ग व काता में मुस्कान कुमारी ने स्वर्ण पदक और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। तेजू वर्मा ने एक रजत व एक कांस्य पदक तो ...