बोकारो, सितम्बर 20 -- तेनुघाट/दामोदा, प्रतिनिधि। अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मुख्य मांग को लेकर आज 20 सितंबर को कुड़मी/कुरमी जाति द्वारा रेल टेका डहर छेका जायेगा। इस बेरमो अनुमंडल अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर समाज के लोग उतरेंगे। वहीं दूसरी ओर इसे लेकर बेरमो पुलिस-प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संधारण हेतु व्यापक पैमाने पर सुरक्षा की व्यवस्था की तैयारी की गयी। 30 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लागू : एसडीओ मुकेश मछुवा ने बताया कि प्राप्त सूचनानुसार कुड़मी कुरमी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा की मांग को लेकर केंद्र सरकार के विरूद्ध आंदोलन के दौरान बेरमो अनुमंडल अंतर्गत रेलवे मार्ग को रोका जायेगा। वहीं इस आंदोलन की आड़ में कुछ असामाजिक किस्म के लोग अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में शांति भंग होने की संभावना तथा आंदोलन के उग्र होने की भी संभाव...