नवलगढ़, दिसम्बर 12 -- झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ उपखंड में शुक्रवार सुबह खूनी गैंगवार ने पूरे इलाके को दहला दिया। गोठड़ा थाना क्षेत्र के खिरोड़ गांव में हुई इस वारदात में दो कुख्यात बदमाश-हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ रविकांत उर्फ गोलू स्वामी और सुनील सुंडा की मौत हो गई। जबकि मुख्य विवाद का केंद्र बताए जा रहे हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा गोलीबारी के बाद से फरार हो गया है। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब ग्रामीणों ने अचानक हुई फायरिंग और पीछा-पकड़ की घटनाओं को अपनी आंखों से होते देखा। ग्रामीणों के अनुसार सुबह करीब 9 बजे रविंद्र कटेवा अपने घर कैमरी की ढाणी में मौजूद था। उसके साथ सुनील सुंडा भी वहीं बैठा था। तभी एक स्विफ्ट कार आकर रुकी। कार में बैठे हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी और उसके तीन साथी सीधे रविंद्र कटेवा पर फायरिंग कर...