फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 5 -- फर्रुखाबाद। पांचालघाट के गंगा पुल के नजदीक 3 करोड़ 8 लाख की लागत से बनी सड़क से आवागमन आसान होगा। जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। सोमवार को विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने सड़क का उद्घाटन किया। मेला रामनगरिया आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस सड़क के बनने से आवागमन में राहत मिलेगी। जाम की समस्या से भी नहीं जूझना होगा। दो तरफ सड़क का निर्माण हुआ है। विधायक ने कहा कि जहां पर विकास की जो जरूरत है उसे पूरा कराने का काम किया जा रहा है। क्षेत्र में कहीं पर विकास की कोई कमीं नहीं रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...